मजेदार जोक्स: मुझे तुम “भाईचारा” शब्द का उपयोग

अध्यापक बिल्लू से :- मुझे तुम “भाईचारा” शब्द का उपयोग

करके एक कोई वाक्य बनाओ।

बिल्लू :- सर जी, मैंने एक दूध वाले से पूछा,

भाई साहब तुम इतना महंगा

दूध क्यों बेचते हो

तो वह बोला भाई चारा

महंगा हो गया है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

छोटू और बिल्लू दोनों कई दिनों बाद मिले :- भाई आज हम दोनों काफी बड़े दिनों बाद मिले

छोटू :- अरे भाई तू ये बता कि कैसा है तू ?

बिल्लू :- भईया जी मजे में ही है

छोटू :- और फिर पूछा भाई आपकी 12th में बाद पढाई कैसी चल रही है ?

बिल्लू गुस्से में :- दोस्त है तो दोस्त की तरह रह कर बात कर मुझसे

ये रिश्तेदारो वाली हरकतें मत किया कर

अगर ये मुझसे पूछता कि गिरलफ्रैंड कैसी है तो मुझे अच्छा लगता…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *