मजेदार जोक्स: रोहन बीमार था

रोहन बीमार था,डॉक्टर के पास गया –!
डॉक्टर :- कितने पैग पीते हो ?

रोहन :- “आठ “

डॉक्टर :- “ चार कर दो और एक हफ्ते बाद आना ”
एक हफ्ते बाद ——–

डॉक्टर :- ” कैसा लग रहा है ?”
रोहन :- ” बहुत अच्छा ”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिछले दिन एक गेस्ट टीचर अपने हेल्थ के
बारे में अपने डॉक्टर से मिलने गया !

मेरी नौकरी,पगार,काम के प्रकार इत्यादि
को सुनकर,उसने मुझे सलाह दी :-
ज्यादातर पैदल चला करो
कोल्डड्रिंक्स कम कर दो
शराब तो बिलकुल ही छोड़ दो
बहुत ज्यादा पानी पीओ ।

अगर आस-पास जाना हो तो रिक्शा
में मत जाओ,चल के जाओ ।

बाहर का खाना पूरी तरह से बंद करो ।
घर पर तेल,घी मत खाओ और मांस,

अंडे,मछली खाना बंद करो ।
मैंने ” हाँ ” तो बोल दिया —

फिर डरते-डरते सवाल पूछा :-
डॉक्टर साहब –एक्चुअली मुझे हुआ क्या है ??

तब डॉक्टर ने कहा :तुम्हे हुआ ” कुछ नहीं ” है —
तुम्हारी ” सैलरी ही ” कम है बे !!

बीमार हो गए तो इलाज झेल नहीं पाओगे ।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: शादी की पार्टी में पिंटू जी ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *