मजेदार जोक्स: पिता रचित पर गुस्सा करते हुए

पिता रचित पर गुस्सा करते हुए – एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे , तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए , तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए
रचित : पापा चलो इकठे ही चलते है
पिता : क्यों ?
रचित : मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है

 

रचित : क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है?
पत्नी: हां क्यों नहीं, जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है तो पानी क्यों नहीं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की देखने का कार्यक्रम।
लड़के वाले बहुत सिंपल लोग।

रचित —” आपकी शिक्षा ?? ”
लड़की—” M.A.B.F. I.A.S. ”

रचित ने आगे डिग्री का डिटेल यह सोचकर नहीं पूछा कि, कहीं वे लोग उसे अशिक्षित ना समझें। बाद में वे लोग चले आये। दो दिन तक लड़का बहुत बेचैन रहा। जब उससे सहन नहीं हुआ तो आखिर उसने मीडिएटर से पूछा तो वो बोला—” मैट्रिक एपियर बट फेल इन ऑल सब्जेक्ट। ”
रचित कोमा में है…..😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रवि मोबाइल कम्पनी में नौकरी लेने गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *