मजेदार जोक्स: सरदार अपनी बिल्ली से तंग आकर

सरदार अपनी बिल्ली से तंग आकर उसे दूर छोड़ आया..

घर आया तो बिल्ली वापिस आ चुकी थी..

वो दूसरी बार छोड़ कर आया और बिल्ली फिर से वापिस आ गयी..

अब तीसरी बार वो उसे बहुत दूर..जंगल में छोड़ने गया…वापिस आते समय

रास्ते में उसने अपनी बीबी को फ़ोन किया और पूछा, “बिल्ली घर आ गयी क्या..??”

बीबी: हाँ..आ गयी!!

सरदार: उस कमीनी को भेज यहाँ..मैं रास्ता भूल गया हूँ..

????????????????????????😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सरदार- स्टेशन जाने का कितना लोगे??

रिक्शावाला- 50

सरदार- 20 ले लो..

रिक्शावाला- 20 में कौन ले के जाएगा??

.

सरदार- तुम पीछे बैठो हम लेके जाएगा!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

Sardar को एक पार्टी का Invitation मिला,

जिसमें लिखा था

‘Only Pink Tie’..

Sardar पार्टी में गया तो उसने देखा के लोगों ने पेंट-शर्ट भी पहनी थी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पत्नी मायके से रवि को फोन करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *