मजेदार जोक्स: बीवी से परेशान गोलू एक दिन

बीवी से परेशान गोलू एक दिन
पंडितजी के पास पहुंचा
गोलू-पंडितजी, एक बात बताइये
ये जनम जनम का साथ वाली बात
सच है क्या ?
पंडितजी-सौ फीसदी सच !
गोलू-मतलब मुझे अगले जनम में
भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडितजी-बिलकुल !
गोलू-हे भगवान ! फिर तो
ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा
नहीं …!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बार 5 डॉक्टरों ने मिलकर एक बड़े हाथी का ऑपरेशन किया,
ऑपरेशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने कंपाउंडर से कहा- देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में,
कंपाउंडर बोला- औजार तो सब हैं, लेकिन डॉक्टर सक्सेना नहीं दिखाई दे रहे!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली….चली
गोलू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली
टीचर- मुझसे मजाक कर रहे हो…अभी बताती हूं
गोलू- मैडम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया…वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी एक इंच नहीं चल सकता।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आज मेरे भाई ने मुझे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *