मजेदार जोक्स: आज हम जहां लड़की देखने

“मां अपने तोतले बेटे से बोली: बेटा
आज हम जहां लड़की देखने जा रहे हैं,
तुम वहां बोलना मत, वरना ये लोग भी
मना कर देंगे।
बेटाः थीत है।
लड़की वालों के घर जब लड़की चाय
लेकर आई तो लड़का चाय पीते ही बोला,
“दलम है दलम है।
लड़की तुरंत बोली, ओए फूत माल
फूत माल!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मोहन wife को English सिखा रहा था।
दोपहर में Wife बोली, “Dinner लो जी”.
मोहन – जाहिल औरत ये Dinner नही Lunch है..”
Wife – जाहिल तू, तेरा सारा
ख़ानदान करमफूटे…ये रात का
बचा हुआ खाना है… दिमाग मत
दौड़ा, रोटी चरले।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शिष्य – गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं
जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो,
पति को समझती हो
कभी झगड़ा नहीं करती हो ?
गुरूजी – उसे मन का वहम कहते हैं
बेटा.. मन का वहम !…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: शादी के तीसरे दिन पत्नी ने अपने निखट्टू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *