अक्षरा सिंह की हरकतों से निरहुआ हुए परेशान,देखिये

भोजपुरी एक्टर निरहुआ और अक्षरा सिंह का एक गाना इन दिनों इंटरनेट के गलियारों पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षरा सिंह का हॉट एंड हैपनिंग अंदाज निरहुआ के होश उड़ा रहा है. एसआरके म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ अक्षरा सिंह और निरहुआ का यह गाना 4 महीने पहले सुपर डुपर हिट साबित हुआ था. इस गाने को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि यह गाना मिनटों में ट्रेंड करने लगा था. निरहुआ इस गाने का टाइटल ‘राती के डेढ़ बजे’ रखा गया है.

निरहुआ और अक्षरा सिंह का यह रोमांटिक गाना उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जान लेबू का’ का है. इस गाने को 800000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 12000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए अक्षरा सिंह से निरहुआ को बख्शने की गुजारिश की है. यह गाना निरहुआ और प्रियंका सिंह ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. इस गाने को म्यूजिक ऑन झा ने दिया है.

वीडियो में अक्षरा सिंह पिंक नाइटी पहने हुए निरहुआ को अपने प्यार के चंगुल में फंसाने की कोशिश कर रही हैं. तो वही निरहुआ एक्ट्रेस से बचते हुए खुद को उनसे दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अक्षरा सिंह ने निरहुआ को बचने का एक भी मौका नहीं दिया है.

यह भी पढे –

प्रकाश राज के एक पुराना ट्वीट पर एक बार फिर से विवाद छिड़ा,एफआईआर दर्ज कराने की भी हुई मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *