Park City, 2020. április 29. Irrfan Khan indiai színész a Puzzle címû filmje bemutatója elõtt a Sundance Filmfesztiválon a Utah állambeli Park Cityben 2018. január 23-án. 2020. április 29-i sajtóértesülések szerint Irrfan Khan hosszan tartó betegség után, 53 éves korában Mumbaiban elhunyt. A színészt többek között a Pi élete, a Gettómilliomos, a Jurassic World, az Inferno, valamint A csodálatos Pókember címû filmbõl ismerték a rajongók. MTI/EPA/George Frey

‘पान सिंह तोमर’ के साथ इन मूवीज में भी एक्टिंग की अमिट छाप छोड़ चुके हैं इरफान खान

फिल्मी इंडस्ट्री में अपनी कालजयी एक्टिंग से दर्शकों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले इरफान खान ने काफी कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. हालांकि इस कम उम्र में भी इरफान खान ने ‘पान सिंह तोमर ‘ से लेकर ‘द लंचबाक्स’ एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्मों में काम करके अपना नाम अमर कर लिया. एक्टर के लाखों फैंस उनकी इन फिल्मों को ओटीटी पर देख सकते हैं.

तिगमांशू धूलिया के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में इरफान खान ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के साथ क्रिटिक्स का भी दिल खुश कर दिया था. नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस मूवी के लिए इरफान खान नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने में सफल रहे थे.

जी5 पर अवेलेबल आईएमडीबी से 7.6 की रेटिंग लेने वाली इस रेवेंज मूवी में इरफान खान अपने बेटे की मौत का बिलकुल अलग तरीके से बदला लेते हुए दिखाई देते है.

इस मूवी में इरफान खान ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल लूट लिया था. इरफान के तमाम फैंस इस शानदार फिल्म का मजा प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.

साल 2003 में आई इस फिल्म में इरफान खान निगेटिव रोल निभाकर धमाल मचा दिया था. मूवी में बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट विलेन के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. ओटीटी व्यूअर्स इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.

नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल रितेश बत्रा के द्वारा डायरेक्ट इस बेहतरीन मूवी में इरफान खान ने बहुत ही जबरदस्त एक्टिंग की नुमाइश की है. इस फिल्म में अपने काम के लिए एक्टर को एशियन फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के पुरुस्कार से नवाजा गया था.

यह भी पढे –

नींद नहीं आती है और पाचन भी है खराब कहीं आप क्रॉनिक स्ट्रेस से तो पीड़ित नहीं,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *