मजेदार जोक्स: एक सरकारी मुलाजिम दफ्तर के वक्त

एक सरकारी मुलाजिम दफ्तर के वक्त में करीब की बारबर दुकान पर हजामत करा रहा था कि उसके बॉस ने देख लिया।
बॉस ( कड़क वावज में ) – सरकारी टाइम में बाल कटाता है?
राहुल – साहब बाल उगते भी तो सरकारी टाइम में ही हैं।
बॉस – सारे तो सरकारी टाइम में नहीं उगते हैं।
राहुल – साहब में सारे तो नहीं कटवाये मैंने।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

कविवर देवराज दिनेश ने आदत के अनुसार अपने कुत्ते की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा-
मेरा कुत्ता रोज अखबार ला कर देता हैं।
हास्य कवि ओमप्रकाश आदित्य ने टांग अडाई – तो इसमें नई बात कौन-सी हैं?
दिनेश जी ने कहा- नई बात? नई बात यह है कि मेरा कुत्ता पडोसी के घर का अखबार लाकर देता है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अगर मैं आपकी हर बात समझूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *