मजेदार जोक्स: एक बार कजूंस बाप ने अपने बेटे से

एक बार कजूंस बाप ने अपने बेटे से पूछा – आज तुम अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में खाना-खाने और पिक्चर देखने गए थे तो इसमें कुल कितने रुपये खर्च हुए थे।
लडके ने बताया – जी, लगभग दो हजार रुपये खर्च हो गए थें।
कंजूस पिता ने कहा – सत्यानाश कर दिया तूने?
लडका बोला – हां पिताजी असल में इससे अधिक पैसे उसके पास थे ही नहीं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चिडियाघर के एक बंदर ने दूसरे बंदर के हाथ की रेखाओं को देखते हुए कहा – मुझे तुम्हारा भविष्य अंधकारमय लगता है।
दूसरा बंदर- लेकिन बंदर का भविष्य तो अच्छा होता है ?
पहला बंदर- लेकिन तुम कुछ दिनों बाद इंसान बन जाओगे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मां ( राहुल से )- तुम्हारा काम ऑफिस में कैसा चल रहा है?
राहुल – मां , मेरे नीचे 25 आदमी काम करते हैं।
मां – तो क्या तुम अभी से अफसर हो गए?
राहुल– मैं ऊपर की मंजिल में काम करता हूं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मैं उसकी उंगलियों के निशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *