एक्ट्रेस और पॉलिटिशन नगमा साइबर फ्रॉड का हो गई हैं शिकार,जानिए

एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता नगमा ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में साइबर फ्रॉड मामले में केस दर्ज करवाया है. उनके बैंक अकाउंट से लगभग 1 लाख रुपये गायब हो गए हैं. पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,419, 66c और 66D के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

28 फरवरी को नगमा के मोबाइल पर एक मैसेज आया कि उनकी नेट बैंकिंग को ब्लॉक कर दिया जाएगा आज रात को अन्यथा अपना पैन कार्ड नंबर अपडेट करें. इसके बाद लिंक पर नगमा ने क्लिक किया, तो OTP मांगी गई. जैसे ही ओटीपी नंबर मोबाइल में अपडेट किया गया तो नगमा के बैंक अकॉउंट से 99,998 रुपये निकल गए.

इस मामले में एक्ट्रेस नगमा ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई है. पिछले दो हफ्ते में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. मुंबई साइबर सेल ने ऐसे केस के 70 से ज्यादा FIR दर्ज किए थे, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 300 से ज्यादा सिम कार्ड ऐसे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किए जा रहे है, उन्हें आइडेंटिफाई किया गया है.

पुलिस का कहना है कि 5000 से ज्यादा सिम कार्ड का इस्तेमाल ऐसे फ्राड के लिए किया जा रहा है. ये एक ऑर्गेनाइज क्राइम है, जिसे एक गैंग ऑपरेट कर रहा है. साइबर डीसीपी के मुताबिक, लाखों लोगों को ऐसे मेसेज भेजे गए हैं. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. फिलहाल गैंग कहा से ऑपरेट कर रहा है और इसमे कितने लोग है? वो अभी पता नहीं चल सका है.

यह भी पढे –

वेट लॉस करने के लिए कहीं आप भी तो नहीं ले रहे हाई प्रोटीन,जानिए नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *