मजेदार जोक्स: तुम इतने घबराए हुए क्यों हो

पूजा (अपने प्रेमी से): तुम इतने घबराए हुए क्यों हो?

प्रेमी: मुझे एक व्यक्ति से धमकी भरा खत मिला है…

कि मैंने उसकी पत्नी से मिलना नहीं छोड़ा तो वह मेरा खून कर देगा।

पूजा: फिर तुम उसकी पत्नी से मिलना क्यों नहीं छोड़ देते?

प्रेमी: पर खत तो गुमनाम व्यक्ति ने लिखा है,

मुझे कैसे पता चलेगा कि उसकी पत्नी कौन है?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर राजू से: आज तुम लेट क्यों आए?

राजू: मेरे मम्मी-पापा लड़ाई कर रहे थे।

टीचर: तो क्या हुआ? तुम तो समय से आ सकते थे।

राजू: आ जाता, लेकिन स्कूल का एक जूता मम्मी के हाथ में ओर दूसरा जूता पापा के हाथ मे था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी के जन्मदिन पर राजू ने पूछा : तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?

पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी।

उसने इशारों में कहा : मुझे ऐसी चीज लेकर दो,

जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए।

शाम को राजू ने उसे वजन कांटा लाकर दे दिया।

पत्नी अभी भी बेहोश है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: भगवान् को पता था कि लोग दारु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *