मजेदार जोक्स: भूगोल पढ़ाने वाली एक मैडम

भूगोल पढ़ाने वाली एक मैडम बहुत दुबली-पतली थी।

उसकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई।

एक दिन वो क्लास में बच्चों से प्रश्न पूछ रही थी – बताओ बच्चों, धरती घूमती हुई क्यों नजर आती है?

रिंकू ने बताया-मैडम जी कुछ खा लिया करो।

बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमती नजर आएगी…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पूजा अपने बॉयफ्रेंड से लड़ रही थी,

पूजा : मुझे ब्रेकअप चाहिए,

लड़का नहीं मेरी जान,

पूजा :मैंने जो गिफ्ट दिए वो वापस करो,घडी, जींस, शूज, बेल्ट सब दो वापस मेरा,

लड़का- ठीक है तुझे जो इतने दिन बाइक पे बैठाके घुमाया उसका पेट्रोल वापस कर😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़के ने school के principal की बेटी को पटाया

रोज रात को phone पे घंटों बात करते थे,

लड़का:तुम कहाँ हो स्वीटू

पूजा :तुम्हारे दिल में हूँ जान

लड़का : अच्छा वहाँ बाकि लड़कियों से लड़ाई तो नहीं हो रही ना😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: भगवान् को पता था कि लोग दारु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *