मजेदार जोक्स: राजू के हाथ पैर पे पट्टी बंधी हुई थी

राजू के हाथ पैर पे पट्टी बंधी हुई थी।

बंता – क्या हुआ भाई?

राजू – मैने बदमाशी का काम शुरू कर दिया था।

बंता – तो?

राजू – मैने एक आदमी से कहा जो कुछ भी है बाहर निकाल दे।

उसने देसी कट्टा निकाल कर मेरी कनपट्टी पे रख दिया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर राजू से मैं जो भी पूछूं उसका जवाब फटाफट देना।

टीचर – बताओ भारत की राजधानी क्या है।

राजू– फटाफट।

टीचर अभी तक संता को पीट रहा है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू – यार मैं घर वालों से बहुत परेशान हूं।

बंता- क्यों?

राजू– अरे मेरे घर वालों को घड़ी में टाइम देखना तक नहीं आता।

बंता- मतलब?

राजू– सुबह-सुबह मुझे जल्दी उठाते है और कहते हैं -“उठ जा देख कितना टाइम हो गया”।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रेखा पहले तो तुम मुझे पापा कहती थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *