मजेदार जोक्स: एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से

एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा;

मैडम: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?

मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए, यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा;

मैडम: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?

मैडम का सवाल सुन पिंटू ने हाथ उठाया और बोला;

पिंटू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

ज़रुरत से ज्यादा भगवान को याद मत किया करो क्योंकि…
किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो..??
लेने के देने पड़ जायेंगे ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू स्कूल में गधा 😁लेकर पहुंचा
अध्यापिका – ये गधा क्यों लेकर आए हो?
पिंटू– मैडम, आप ही कहती हैं कि
आपने बड़े-बड़े गधों को इंसान
बनाया है…, तो मैंने सोचा कि इसका
भी भला हो जाएगा।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पम्मी स्कूटी से कॉलेज जा रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *