मजेदार जोक्स: रेखा बॉयफ्रेंड के साथ पार्क में बैठी थी

रेखा बॉयफ्रेंड के साथ पार्क में बैठी थी

बॉयफ्रेंड –

तुम्हारे मुलायम हाथ देखकर मुझे
एक ख्याल आ रहा है

रेखा– क्या ख्याल आ रहा है जानेमन

बॉयफ्रेंड – यही कि इतने लंबे नाखूनों से खुजाती हो
या सब्जियां काटती हो😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रेखा बाबाजी के पास गयी
रेखा– बाबाजी मेरी शादी कब होगी बताओ ना

बाबा – तेरा नाम मीना है

रेखा– हाँ हाँ बाबा

बाबा – तू दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ती है

रेखा– हाँ बाबा आप तो अन्तर्यामी हैं

बाबा – तू 12 वीं क्लास में है

रेखा– हां बाबा आगे बताइये ना

बाबा – आगे कहाँ से बताऊं
अगली बार कुंडली लाना ये स्कूल का रिजल्ट कार्ड नहीं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रेखा सुबह शाम फोन में ही लगी रहती थी

पापा – इसे बाबा रामदेव के पास ले चलता हूँ

बाबा रामदेव – बेटी इतना मोबाइल मत चलाया करो

रेखा– क्या करूँ बाबा मजा आता है

बाबा रामदेव – एक हफ्ता योगा करो फेसबुक
चलाना भूल जाओगी

रेखा– आप दो दिन फेसबुक चला लो
सारा योगा भूल जाओगे😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रिंकू शाम को दबे पाँव घर में घुसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *