मजेदार जोक्स: दिन भर सोती रहती हो

पिंटू – दिन भर सोती रहती हो
पत्नी – तो क्या आराम भी ना करूं

पिंटू – चाय बना दो जल्दी से

पत्नी – खुद बना लो ना

पिंटू – मेरे सर में तेज दर्द है

पत्नी – हां तो मेरे भी गले में दर्द है

पिंटू – ठीक है इधर आओ

तुम मेरा सर दबा दो

और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक मोटरसाइकिल वाले ने पता पूछने के लिए पिंटू से पूछा….
Excuse Me… मुझे “लाल किला” जाना है ?
पिंटू: तो जा ना भाई, ऐसे हर किसी को बताते बताते जायेगा तो पहुचेगा कब ??😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी: मैं तंग आ गई हूं रोज की किचकिच से, मुझे तलाक चाहिए।
पिंटू: यह लो चॉकलेट खाओ।
पत्नी: तुम मुझे मना रहे हो न।पति: नहीं रे पगली, वह कहते हैं न कि कुछ अच्‍छा करने से पहले मीठा हो जाए।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राजू जंगल में जा रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *