मजेदार जोक्स: रेखा का 18 वां बर्थ डे था

रेखा का 18 वां बर्थ डे था

पापा – बेटा अब तुम काफी बड़ी हो गई हो
अब तुम्हारी शादी कर देते हैं

रेखा – जल्दी करो ना पापा

पापा – तुम्हें कैसा पति चाहिए ?

रेखा शरमाते हुए बोली –
.
.
.
.
पिंक कलर का😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़का अनजान रेखा से फेसबुक पे चैट कर रहा था

लड़का – हाय

रेखा– शट अप

लड़का – हेलो ब्यूटीफुल

रेखा– शट अप

लड़का – सेल्फी बड़ी शानदार है

रेखा –
.
.
.
.
वाओ so sweet thank you😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू गर्मी से बेहाल होके सूर्य देवता की तपस्या करने लगा

कुछ समय बाद जैसे ही सूर्य देवता आये

सूर्य – क्या हुआ संता पाजी ?

पिंटू – प्रभु ये क्या हाल कर दिया है आपने हमारा ?
अप्रैल में ही 45 डिग्री गर्मी

सूर्य देवता –
.
.
.
.
पगले अभी तो पार्टी शुरू हुई है
पिंटू बेहोश😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: टिंकू आराम से बैठा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *