मजेदार जोक्स: जानू हम न्यू ईयर के दिन पार्टी करेंगे

मिन्की – जानू हम न्यू ईयर के दिन पार्टी करेंगे

प्रेमी – ओह नहीं मेरी बीवी बीमार है
मुझे उसे अस्पताल ले जाना है

मिन्की – क्या तुम शादी शुदा हो ?
तुमने मुझे धोखा दिया ?

प्रेमी – पर मैंने तो पहले ही बताया था ना
कि मेरे घर एक मुसीबत है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

न्यू ईयर के दिन –

पिंटू – भाई सिगरेट दियो

बंता – लेकिन तूने तो कहा था कि
नयी साल से सिगरेट नहीं लूंगा

पिंटू – हाँ तो मैंने कहा था
दुकानदार से नहीं लूंगा

तेरे से तो ले सकता हूँ
दे जल्दी..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रेखा – मेमसाब मुझे

कुछ दिन की छुट्टी चाहिये

मेमसाब – अरे ऐसे कैसे छुट्टी दे दूँ
रेखा – मेरे को गाँव जाना है

मेमसाब – अरे तेरे साहब का खाना कौन बनायेगा
उनका काम कौन करेगा
साहब के कपडे प्रेस कौन करेगा

रेखा – आप चिंता ना करो मेमसाब
आप कहें तो मैं साहब को भी साथ ले जाती हूँ
मेमसाब बेहोश…..😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: टेबल पर चाय किसने गिराई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *