मजेदार जोक्स: तुम शराब बहुत पीने लगे

गर्लफ्रेंड – तुम शराब बहुत पीने लगे

गोलू – अरे ये चीज़ ही ऐसी है

गर्लफ्रेंड – बोतल पर तो साफ़ साफ़
लिखा होता है – “खतरा”

फिर भी क्यों पीते हो ?

गोलू – अरे पगली हम
“खतरों के खिलाडी” हैं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू – भाई आज तो गज़ब हो गया

बंता – लॉटरी लग गयी क्या पाजी

गोलू – ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और साले ने
फोन में राष्ट्रगान चला दिया

बंता – फिर ?

गोलू – फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और

वो कमीना मेरी सीट पर बैठ गया😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बबलू का परीक्षा पेपर चल रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *