मजेदार जोक्स: सुबह सुबह फेरी वाला आवाज

सुबह सुबह फेरी वाला आवाज लगा रहा था

“चाकू छुरियां तेज करा लो,
चाकू छुरियां तेज करा लो

पूजा – भइया अक्ल भी तेज करते हो क्या ?

फेरी वाला – हां बहन जी,
अक्ल हो तो ले आइये😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिताजी के समय का फेमस गाना –

“मेरा नाम करेगा रौशन,
जग में मेरा राजदुलारा”

हमारे ज़माने का फेमस गाना –
“पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा”

हमारे बच्चे अब गाते हैं –
“ओ बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अगर किसी के पास शोले फिल्म के
गब्बर सिंह का नंबर हो तो

प्लीज उसे बता देना कि
होली 1 मार्च को है

नहीं तो बार बार परेशान करता रहेगा –

“होली कब है?”…..”होली कब है?”…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक KISS बहुत ही खतरनाक होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *