मजेदार जोक्स: मैं जो भी काम करती हूं

पत्नी- मैं जो भी काम करती हूं, उसमें पूरी तरह डूब जाती हूं।
गप्पू- तुम कुआं क्यों नहीं खोदती?
फिर क्या गप्पू की खूब हुई धुनाई😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रुक गया…

उसने देखा उसके पीछे दो लड़किया किसी बात पर आपस में झगड़ रही थी।

पहली लड़की – भगवान करे तेरी शादी किसी शराबी से हो जाए।

दूसरी लड़की – नहीं, भगवान करे तेरी शादी हो जाए।

शराबी बोला – तो मैं रुकूं या जाऊं?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी द्वारा तलाक दे दिए जाने के बाद, गप्पू ने अपने दोस्त से पूछा –
अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी?

दोस्त ने कहा- नहीं, अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं।
पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था,
अब एक का ही करना पड़ता है।
सुनते ही जोर जोर से हंसने लगा दोस्त।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अकबर ने कब तक शासन किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *