मजेदार जोक्स: जेठालाल सोने को जा रहा था

जेठालाल सोने को जा रहा था तभी
दया-अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग पे लगा दो ना
जेठालाल-अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ
मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है
दया-अरे आप टेंशन मत लो
मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
मंटू- पैसा।
टीचर- गलत, मैं अक्ल चुनती!
मंटू- आप सही कह रही हो मैडम, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है।
दे थप्पड़… दे थप्पड़..!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मंटू दांत निकलवाने डॉक्टर के पास गया
मंटू- डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया पिया नहीं जाता
डॉक्टर- क्यों?
मंटू- मेरे दांत में कीड़ा लगा है इसे निकाल दीजिये
डॉक्टर- ठीक है मैं दवाई देता है
मंटू- उफ्फ इस दांत दर्द से तो मर जाना बेहतर है
डॉक्टर- Confirm बताओ फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुम तो कहते थे कि शादी के बाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *