सलमान खान के ना के बाद शाहरुख खान ने दिखा दिया था इस मूवी में भौकाल

अपने फिल्मी करियर में ‘सुल्तान’ जैसी जबरदस्त स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी में काम करने वाले सलमान खान को आज के टाइम में हिट की गारंटी माने जाते हैं. हालांकि इस शानदार फिल्म से काफी पहले यशराज बैनर की एक बहुत ही जबरदस्त स्पोर्ट्स ड्रामा सल्लू मियां को ऑफर हो चुकी है लेकिन सलमान खान ने उस बेहतरीन मूवी में काम करने से इनकार कर दिया था.

यशराज बैनर की शिमित अमीन के द्वारा डायरेक्ट की हुई साल 2007 में आई स्पोर्ट्स ड्राम फिल्म ‘चक दे इंडिया ‘ में कोच ‘कबीर खान’ के रोल के लिए पहली पसंद सलमान खान ही थे. हालांकि सलमान को मूवी की स्क्रिप्ट में दम नहीं लगा और उन्होंने ‘चक दे इंडिया’ में काम करने से मना कर दिया.

सलमान खान के इनकार करने के बाद शिमित अमीन ‘कोच कबीर खान’ का रोल शाहरुख खान के पास लेकर गए. शाहरुख को रोल में दम लगा और उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से ‘कबीर खान’ के किरदार को अमर कर दिया. स्पोर्ट्स मूवीज के लवर्स के बीच इस शानदार फिल्म का बहुत ही जबरदस्त क्रेज है. इस फिल्म में बहुत ही बेहतरीन तरीके से वुमेन हॉकी टीम की कई प्रॉबलम को दिखाया गया है.

सलमान खान की छोड़ी हुई इस फिल्म को व्यूवर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख कर एंटरटेन हो सकते हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान अभिनीत ‘चक दे इंडिया ‘ को आईएमडीबी ने 8.1 की रेटिंग दी है.

यह भी पढे –

मोटापे से बचना है तो बंद करें ऑरेंज जूस पीना, जानिए यह है वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *