शाहरुख खान की ‘पठान’ की सक्सेस को लेकर क्या बोले कार्तिक आर्यन,देखिये

बॉलीवुड फिल्मों के लिए साल 2023 में बेहतरीन शुरुआत हुई है. सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. इस मूवी ने दुनियाभर में दुनियाभर में 950 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ‘पठान’ की सक्सेस से कार्तिक आर्यन भी बेहद खुश हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि ‘पठान’ दर्शकों को थिएटर्स तक लाने के लिए प्रेरित करेगी.

कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा के एक प्रमोशन इवेंट में कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है और जब कोई इसे देखेगा, तो उसे हमारी फिल्म पसंद आएगी. इसमें ओवरशेड होने जैसा कुछ नहीं है. यह अच्छी बात है कि पठान ने शानदार काम किया है. यह बिजनेस के लिए अच्छा है. इसने हिस्टोरिकल कमाई की है और ये दर्शकों को सिनेमाघरों में जाने के लिए और प्रेरित करेगी’.

एक्टर से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में साउथ फिल्मों का रीमेक बनाने का ट्रेंड चल रहा है, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि साउथ इंडस्ट्री में भी हिंदी फिल्मों का रीमेक बनाया जाता है. ऐसे कई उदाहरण हैं. अगर कहानी अच्छी होती है, तो डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स दर्शकों के लिए फिल्में बनाते हैं.

गौरतलब है कि फिल्म शहजादा में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सैनन भी नजर आएंगी. ये अल्लू अर्जुन की हिट फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo का हिंदी रीमेक है. ‘शहजादा’ का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जिसमें राजपाल यादव, परेश रावल मनीषा कोइराला, रोनित रॉय जैसे अन्य सितारे अहम किरदारों नजर आएंगे. ये पहली फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा.

यह भी पढे –

कभी दूध और अखबार बेचकर गुजारा चलाने वाले शिव ठाकरे, ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले तक पहुंच गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *