मजेदार जोक्स: आपके पति को बहुत ज्यादा

डॉक्टर-आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है,
ये लो नींद की गोलियां
ऋतू(पत्नी) -उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पूजा के समय ऋतू ने पति से पूछा
ऋतू- सुनो जी आपको आरती याद है न?
पति- हां… वो पतली सी, वही न?
इसके बाद भगवान की बाद में , पति की ‘पूजा’ पहले हुई।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

ऋतू का एक्सीडेंट हो गया।
डॉक्टर – आपके पैर खराब हो गए हैं।
ऋतू – क्या ये सही नहीं होंगे?
डॉक्टर – नहीं इनको काटना पड़ेगा।
ऋतू – ओह! नो अब मैं क्या करुंगी?
डॉक्टर – धीरज रखिए. ईश्वर सब ठीक करेगा।
ऋतू – अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है।
दरअसल मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है,
और उस दुकान पर लिखा था- “बिका माल वापस नहीं होगा”।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक बार भगवान् ने पिंकू से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *