मजेदार जोक्स: रिंकी के जन्मदिन पर पति ने पूछा

रिंकी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?
रिंकी की इच्छा नई कार लेने की थी.. उसने इशारों में कहा- मुझे ऐसी चीज लेकर दो, जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए।
शाम को पति ने उसे वजन कांटा लाकर दे दिया
रिंकी बेहोश।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक भैंस घबराई हुई जंगल मे भागी जा रही थी, उसे देख चूहे ने पूछा- क्या हुआ बहन कहाँ भागे जा रही हो,
भैंस- जंगल में पुलिस हाथी पकडने आई है,
चूहा- पर तुम क्यों भाग रही हो तुम तो भैंस हो,
भैंस- ये भारत है भाई,
पकड़े गये तो 20 साल तो अदालत मे ये सिद्ध करने मे ही लग जायेंगे कि,
मैं हाथी नही भैंस हूँ,
ये सुन भैंस के साथ चूहा भी भागने लगा…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी…
बच्चा- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: ताऊ hospital गए इलाज़ करवाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *