मजेदार जोक्स: पिंकू पत्नी मंदिर मे पूजा करने गये

पिंकू पत्नी मंदिर मे पूजा करने गये,
पिंकू: तुमने क्या माँगा?
पत्नी: कि आप और मैं सात जन्म तक साथ रहें
और तुमने क्या माँगा?
पिंकू: भगवान करे ये मेरा सातवाँ जन्म हो.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बार पिंकू की तबियत बहुत ख़राब थी,
पिंकू : काम वाली शांति को बुलाओ,
पत्नी : क्यों?
पिंकू : डॉक्टर ने कहा है कि दवा खाकर शांति के साथ सो जाना.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़का, लड़की देखने गया,
बहुत देर से सूसू रोक के रखे हुए था,
बाद में लड़की से बोला,
सूसू करने की जगह दिखाओ,
लड़की (शरमाकर): नहीं,
पहले आप दिखाओ.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बताओ जान कैसे निकलती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *