म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान मशहूर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर पर हुआ हमला

हिंदी सिनेमा के जाने माने गायक कैलाश खेर पर कर्नाटक में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान हमला हुआ है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को कैलाश खेर एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए कर्नाटक में मौजूद रहे. इस दौरान मौके पर भीड़ में मौजूद एक शख्स ने कैलाश खेर पर बोतल फेंक कर अटैक कर दिया. हालांकि सिंगर को कितनी चोट आई है. इस मामले की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर कैलाश खेर कर्नाटक में हम्पी उत्सव को मद्देनजर रखते हुए एक संगीत कार्यक्रम के लिए वहां पहुंचे. लेकिन इस दौरान कैलाश खेर को मौके पर मौजूद पब्लिक से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. भीड़ में मौजूद 2 लोग उनसे एक कन्नड़ गाने की डिमांड करने लगे, जिसको लेकर ये सारा बवाल गर्मा गया. इसके बाद वो दोनों शख्स बेकाबू हो गए और उन्होंने बोलत को कैलाश खेर के ऊपर फेंका और उन पर हमला कर दिया.

दरअसल बीते 27 जनवरी से लेकर तीन तक कर्नाटक में चलने वाले हम्पी उत्सव के दौरान सिनेमा जगत के कई आर्टिस्ट इस फेस्ट का हिस्सा बन रहे हैं. ऐसे में 29 जनवरी को कैलाश खेर को इसी फेस्ट में परफॉर्म किया, इसकी जानकारी खुद कैलाश खेर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी थी. लेकिन इस तरह से एक आर्टिस्ट पर हमला होना वाकई सुरक्षा के इंतजामों को कड़ी चुनौती देता है.

यह भी पढे –

सानिया मिर्जा ने अपने शानदार ग्रैंड स्लैम करियर को कहा अलविदा ,सानिया मिर्जा ने इस दौरान इमोशनल स्पीच भी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *