मजेदार जोक्स: बताओ “आई लव यू शब्द” का

टीचर: बताओ “आई लव यू
शब्द” का आविषकार किस देश
मैं हुआ?
पप्पू 8 चाइना में 😋
टीचर 8 वो कैसे ? 🙄
पप्पू इसमें सारे चाइनीज़
गुण हैं
न कोई गारंटी, ना कोई वारंटी
चले तो चांद तक, न चले तो शाम तक😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

हरियाणे की लुगाइयों न अंग्रेज्जी सिखाण
खात्तर टीचर आईं।
इब A फॉर एप्पल B फॉर बॉय तो समझाना
आसान नहीं था इसलिए नया तरीका निकाला
गया।

A फॉर अमर की बहू,
B फॉर बबलू की बहू,
C फॉर चंदर की बहू,
…..
अच्छी तरै रटवाया, अर फेर टेस्ट लिया।
…..
ताई कन्फ्यूज़ हो गयी।
W देख के कहणं लागी, दिक्खे तो यो मदन की
बहू सै, पर टांगां न उप्पर क्यूँ करके पड़ी सै।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: ये पिंकू तो कभी पास नहीं होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *