ऑस्ट्रेलिया में अनुष्का के सामने फूट-फूटकर कर रोए थे विराट कोहली

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा परफेक्ट कपल हैं. दोनों आज के यूथ को कई बार कपल गोल्स देते हुए भी नजर आते हैं. विराट अनुष्का से बेइंतहा प्यार करते हैं, जिसका इजहार वे आए दिन किसी न किसी तरीके से करते हुए देखे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको विराट कोहली का एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जब वे अनुष्का शर्मा के सामने किसी बच्चे की तरह फूट-फूटकर रोए थे.

बात उन दिनों की है, जब महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से धोनी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने अपनी जिम्मेदारी विराट को दे दी थी. क्या आपको पता है जब विराट ने यह खबर अनुष्का को सुनाई तो क्या हुआ? बताया जाता है कि जब उन्होंने यह खबर अनुष्का को सुनाई तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे. टेस्ट की कप्तानी मिलते ही उन्हें अपने पुराने दिन याद आने लगे थे.

जब विराट को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी मिली थी, तब अनुष्का उनकी गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं. जब उन्हें यह गुड न्यूज़ मिली तब अनुष्का उनके साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद थीं. गौरतलब है कि विराट-अनुष्का ने साल 2017 में शादी की थी. कपल ने इटली में हुए एक शानदार समारोह में सात फेरे लिए थे.

दोनों की शादी में कुछ गिने-चुने मेहमान शामिल हुए थे. अनुष्का और विराट आज एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स हैं, जिनका नाम उन्होंने वामिका रखा है. अनुष्का अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

यह भी पढे –

सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘Mission Majnu’ ने भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी गाढ़ दिए झंडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *