मजेदार जोक्स: तुम मेरा जरा भी ध्यान नहीं रखते

पिंकी रूठकर-तुम मेरा जरा भी ध्यान नहीं रखते

पति-अरे एक तुम ही तो हो, जो मेरे इस घर को स्वर्ग बना सकती हो

पिंकी-सचमुच डार्लिंग…कैसे ?

पति-मायके जाकर।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सास ने नई-नवेली बहू को घर की व्यवस्था समझाते हुए कहा…

‘देखो, मैं इस घर की गृहमंत्री हूं, लेकिन साथ ही वित्त मंत्रालय भी संभालती हूं।

तुम्हारे ससुर जी घर के विदेशमंत्री है।

मेरा बेटा और तुम्हारा पति आपूर्ति मंत्री है।

और मेरी बेटी और तुम्हारी ननद योजना मंत्री है।

अब तुम ही बताओ कि तुम कौन-सा विभाग लेना पसंद करोगी?

बहू ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया: जी, मैं तो विपक्ष में बैठूंगी और आपकी सरकार चलने नही दूंगी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक पिता ने अपने बेटे को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *