मजेदार जोक्स: तुम सारी दुनिया ढूंढ़ लो

पत्नी: तुम सारी दुनिया ढूंढ़ लो फिर भी मुझ जैसी नहीं मिलेगी।

पप्पू: तुम क्या समझती हो? मैं दूसरी भी तुम्हारी जैसी ढूंढूंगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बार पिंकू अपनी प्रेमिका की आंखों में आंखे डालकर बोला…

पिंकू : हमै तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है…

तभी बाजू से गुजरते हुए रिक्शेवाले ने कहा: देखियो कि आगे बाले चौराहे पे जाम लगो है का…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकू के हाथ में नया फोन देखकर उसका दोस्त बोला: ये नया फोन कब खरीदा?

पिंकू: नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है…

दोस्त: गर्लफ्रेंड का फोन क्यों ले आया?

एडमिन: अरे यार, वो रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते, फोन नहीं उठाते।

आज मौका मिला, मैंने उठा लाया।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंकी दर्द की शिकायत लेकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *