मजेदार जोक्स: पत्नी द्वारा फोन पर आधा घंटा

पत्नी द्वारा फोन पर आधा घंटा बात करके फोन रख देने पर :

पप्पू ने हैरत से पूछा क्या हुआ ?

आज तो तुमने फोन बड़ी जल्दी रख दिया ?

तुम्हारी बातें तो बड़ी लम्बी चलती हैं।

पत्नी ने उदास भाव से कहा- क्या करूं, रॉन्ग नम्बर था!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अख़बार में एड छपा पुराना मोबाइल दो और नया लो!!

पिंटू: उसके बताये पते पर गया पर वहां कोई दुकान नहीं थी,

वहाँ खड़े 2 लड़कों से एड के बारे में पूछा,

लड़के बंदूक निकाल कर बोले- एड हमने ही दिया था,

निकाल पुराना मोबाइल और जाकर नया ले ले !!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मुझे बच्चों की शक्ल से पता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *