मजेदार जोक्स: पिंटू सिर पर हाथ धरे बैठा था

पिंटू सिर पर हाथ धरे बैठा था।

पास से गुजर रहे उनके एक मित्र ने पूछा –
क्या हुआ भाई, परेशान क्यों बैठे हो…?

पिंटू ने कहा – यार क्या बताऊं, दो टन का एसी खरीदा था।

घर जा कर तौला तो 62 किलो का ही निकला…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए
रात में काले कपड़े पहनकर खड़ी हो गई…
पति- कौन हो तुम…?
पिंकी- चुड़ैल…!
पति- चल हाथ मिला, मैं तेरे बहन का पति हूं…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंकू दुकानदार से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *