मजेदार जोक्स: ये मन्दिर का घंटा फ्रिज में

मेरेज के बाद पहली बार पिंकी रसोई में गई और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी ।
.
सास बाहर से लौटी,
फ्रिज खोला,
देखकर चौंक गई और पूछा –
“ये मन्दिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
.
बहू – बुक में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें
और एक “घंटा” फ्रिज में रखें।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
कोई लड़की इस वेलेटाइन” खुद आके आपसे कहे
म आपसे प्यार करती हू मै तुम्हारे बिना नही
रह सकती तो समझ लेना ई रांग नंबर है
कौनो आपकी फिरकी ले रहा है!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
मोबाइल फोन से एक और हादसा, पड़ोस के अंकल जी बुरी तरह घायल हो गए…
.
.
.
बैटरी ब्लास्ट नहीं हुई बल्कि फोन का
पासवर्ड पत्नी को पता चल गया।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पप्पू ने बैंक मैनेजर से पूछा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *