मजेदार जोक्स: नए साल की शुभकामनाएं

पत्नी: नए साल की शुभकामनाएं,
आपका पूरा साल मंगलमय हो।
पप्पू: खाओ मेरी कसम!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
औरतें बहुत चालाक होती जा रही हैं !
कल मैंने अपनी साली 💋 से मजाक😊 में कहा..“साली तो आधी घर वाली होती है ”
अब कम्बख्त आधी सैलरी मांग रही है..
ऐसा कोई करता है क्या ??😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
संता: कहो तो एक जरूरी बात बताऊं।
गप्पू: हां बताओ न।
संता: कभी भी घर में ‘खाना तैयार है’ की पहली आवाज पर मत उठो।
गप्पू: क्‍यों?
संता: क्‍योंकि वह आवाज आपको पानी भरकर लाने और प्‍लेट लगाने के लिए बुलाने के लिए होती है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: क्या कर रेला है सर्किट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *