मजेदार जोक्स: पप्पू पेट्रोल पम्प पर

पप्पू पेट्रोल पम्प पर – 10 रुपये का पेट्रोल डाल दो 😉 😉
सेल्समैन- इतना पेट्रोल डलवा के कहा जाओगे? 😒 😒
पप्पू– कहीं नही, हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते है…..|😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
हर घर में 1 दूर के रिश्तेदार का लड़का जरूर होता है, जो मेडिकल या इंजीनियर में टॉप करके हम लोगो की जिंदगी बर्बाद कर देता है… ये लड़के भी हमारे लिए किसी काल भैरव से कम नहीं होते😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक टैक्सी चालक को चलती हुई टैक्सी में बैठे पैसेंजर ने पीछे से ही कुछ कहने के लिए टैक्सी चालक के कंधे पर हाथ रखा ही था कि चालक जोर से चीखा, घबराया और टैक्सी का संतुलन खो बैठा। टैक्सी फुटपाथ पर चढ़ गई।
पैसेंजर भी गलती से लज्जित था।
टैक्सी ड्राइवर से माफी मांगी और कहा मुझे नहीं पता था कि मेरे हाथ लगाने से तुम्हारा ध्यान इस तरह भटक जाएगा।
टैक्सी ड्राइवर ने चिढ़ने या नाराज होने की बजाय बड़ी विनम्रता से कहा “साब आपकी गलती नहीं है। टैक्सी चलाने का आज मेरा पहला दिन है। पिछले २५ साल से मैं मुर्दे ढोनेवाली गाड़ी चला रहा था।”😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंकी पहले तो तुम मुझे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *