मजेदार जोक्स: पिंकी पहले तो तुम मुझे

पापा पिंकी से:-
पिंकी पहले तो तुम मुझे पापा कहती थी,
लेकिन अब तुम मुझे डैड कहती हो, क्यों?
पिंकी:- ओह डैड, पापा कहने से लिपस्टिक खराब होती है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पप्पू बार मे रो रहा था.
गप्पू: क्यों रो रहे हो?
पप्पू: और क्या करू?
जिस लडकी को भुलाना चाहता हूँ,
उसका नाम ही याद नही आता.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी ने गुस्से में पप्पू से कहा:
मैं तंग आ गई हूँ रोज की किच-किच से..
मुझे तलाक चाहीये!
पप्पू: ये लो चॉकलेट खाओ..
पत्नी (रोमांटिक होते हुए):
मना रहें हो मुझे..
पप्पू: नहीं रे पगली, माँ कहती है,
अच्छा काम करने से पहले,
मीठा खाना चाहिए.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: चिंटू के हाथ में नया फोन देखकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *