मजेदार जोक्स: पिंकी को मजाक करने की सूझी

पप्पू -पिंकी कहीं जा रहे थे, तभी उन्हें रास्ते में गधा दिखा

पिंकी को मजाक करने की सूझी
पिंकी- आपके रिस्तेदार हैं, नमस्ते करो
पप्पू भी बहुत कमीना था
बोला- ससुर साहब नमस्ते….😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से
एक किताब पढ़ रहा था
जिसका टाइटल था, ‘बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें?
मां – तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो?
बच्चा – मैं ये देखना चाहता हूं कि
मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक गांव में किसी बुजुर्ग के मर जाने से
स्कूल में छुट्टी हो गयी
स्कूल से आते वक्त बच्चों ने
2 बुजुर्गो को देखा तो एक बोला
देखो, दो छुट्टी आ रही है…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अच्छा बच्चों बताओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *