मजेदार जोक्स: तुझे इतनी मार क्यों पड़ी

पप्पू :– तुझे इतनी मार क्यों पड़ी ?
भांजा:– बारात में गलत बोल गया।
पप्पू:– क्या ?
भांजा:– “वारी वरसी खटन ग्यासी ,
खटके ले आंदा तार ।
भगंडा तभी सजेगा, जब नाचे
कुडी का यार…….!
पप्पू:– फिर तो मार पड़नी ही थी।
भांजा:– मुझे तो सिर्फ मार ही पडी,
जो बंदा नाचा उसकी तो
परसों तेरहवीं है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

विज्ञानं के टीचर ने पप्पू से पूछा
एलोवीरा क्या होता है ?
पप्पू – सर पंजाब मैं जब छोटा भाई
बड़े भाई को ‘व्हिस्की’ का पेग बना के
देता है
तो केहता है..’ए लो वीरा’ !…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुमने ये पट्टी क्यों बांध रखी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *