मजेदार जोक्स: काफी दिनों बाद पिंकू पार्क में

काफी दिनों बाद पिंकू पार्क में घूमने गया,
घर लौटकर उसने अपनी पत्नी को बताया – जानती हो लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं,
पत्नी – ये तुमने कैसे जाना।
पिंकू – जब मैं पार्क में गया था लो वहां पर औरतें मुझे देख कर बोली, “हे भगवान!, तू फिर आ गया।”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भिखारी (पिंकू से) – साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूँ।
मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए।
पिंकू (भिखारी से) – कहाँ है तेरा परिवार..
भिखारी – जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकू : पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता..
लड़की : तो फिर तुम क्या करते हो..?
पिंकू : मैं अपनी आँखें बंद कर लेता हूँ..!!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: सन 1869 में क्या हुआ था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *