मजेदार जोक्स: चिंकी ने मास्टर जी से शिकायत करते हुए

चिंकी ने मास्टर जी से शिकायत करते हुए कहा की पूरी क्लास उसे बुआ कहती है।
मास्टर जी – जो भी चिंकी को बुआ कहते हैं, सब खड़े हो जाओ।
पिंटू को छोड़कर पूरी क्लास के बच्चे खड़े हो गए।
मास्टर जी – शाबाश पिंटू ! अब तुम बताओ सबको कि तुम इसे बुआ क्यों नहीं कहते हो।
पिंटू – क्योंकि, मैं तो फूफाजी हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
मास्टर जी – सबसे तेज उड़ने वाले पक्षी का नाम बताओ।
पिंटू – हाथी।
मास्टर जी – नालायक, तुम्हारे पिताजी क्या करते हैं?
पिंटू – दाऊद के गैंग में शूटर हैं।
मास्टर जी – शाबाश! सभी बच्चे जवाब लिखो..हाथी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: चिंटू का ट्रक से पैर कुचल गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *