मजेदार जोक्स: कभी बैठकर पढ़ भी लिया करो

पापा – पिंकू, कभी बैठकर पढ़ भी लिया करो। पूरा दिन घूमते हो या टीवी देखते हो। मैं तुम्हारी उम्र का था तो मेरे पापा ने मुझे सख्त अनुशासन में रखा था।
पिंकू – आपके पापा पुराने ख्याल के रहे होंगे।
पापा – हां, पर फिर भी, वो तुम्हारे बाप से हजार गुना अच्छे थे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शर्मा अंकल ने पिंकू को फुसलाते हुए कहा – तुम्हारे बाल बहुत सुन्दर हैं। ये तुम्हें मम्मी से मिले हैं या फिर पापा से?
पिंकू ने सोचते हुए कहा – शायद पापा से।
शर्मा अंकल – अच्छा वो कैसे?
पिंकू – क्योंकि, पापा के सर के सारे बाल गायब हैं न।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकू ने अंग्रेजी बोलने की नई ट्यूशन शुरू की थी।
मास्टर जी – पिंकू, कल तुम पढ़ने क्यों नहीं आए थे?
पिंकू – वो कल हमारे यहां मंदिर में ब्युटीफुल ट्रेजेडी थी न, इसलिए नहीं आया था।
मास्टर जी – ब्युटीफुल ट्रेजेडी क्या है?
पिंकू – सर जी, सुन्दर काण्ड…आपको इतनी भी अंग्रेजी नहीं आती क्या?😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *