मजेदार जोक्स: चिंटू की टांग टूट गयी

चिंटू की टांग टूट गयी
अस्पताल गया तो देखा की वहां एक आदमी की दोनों टाँगे टूटी हैं
चिंटू उसके पास गया और पूछा
.
.
.
.
.
.
.
आपकी दो पत्नियां हैं क्या। ..?????😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर : बीरबल कौन था। .???
चिंटू : पता नहीं सर …
टीचर : पढ़ाई पर ध्यान दो फिर पता चलेगा …!!!!
चिंटू: सर, परमोद, विक्की, गौरव और हर्ष कौन हैं ..?????
.
.
.
टीचर : पता नहीं….
.
.
.
.
.
.
चिंटू : अपनी बेटी पर ध्यान रखोगे तो पता चलेगा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अपनी बीबी को इतना प्यार दीजिये
कि पड़ोस वाली भी देख कर सोचे
.
.
.
.
.
काश ….???
.
.
.
.

में इसकी बीबी होती😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक कंजूस लड़के को कंजूस लड़की से प्यार हो गया
लड़की : जब पिता जी सो जाएंगे तो में सिक्का फेंकूँगी

तुम आवाज सुनकर ऊपर आ जाना
लड़की सिक्का फेंकती है पर लड़का ऊपर नहीं आता
एक घंटे बाद जब लड़का आया तो लड़की पूछती इतनी देर कहाँ लगा दी

लड़का : अरे में तो सिक्का ढून्ढ रहा था
लड़की : अरे पागल वो तो धागा बाँध कर फेंका था
वापिस खींच खींच लिया😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: प्‍लीज मुझे सीट दे दो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *