मजेदार जोक्स: हमें तो अपनों ने लुटा

सन्ता : हमें तो अपनों ने लुटा ……
गैरों में कहाँ दम था, मेरी कश्ती ही वहां डूबी
जहाँ पानी कम था …!!!!!
.
.
.
.
पत्नी : तुम तो थे ही गधे
तुम्हारी अक्ल में कहाँ दम था
वहां किश्ती लेकर ही क्यों गए,……
जहाँ पानी कम था…!!!!!!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

क्या कभी तुम्हारे साथ ऐसा हुआ है ..????
.
.
.
सेल्फी लेने के लिए कैमरा ऑन किया हो
और शकल देख कर लगे
.
.
.
.
छोड़ क्या फायदा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक सुन्दर औरत क्रिकेट का मैच देख रही थी
.
और
.
चेहरे पर भारत का झंडा और नक्शा बनवा रखा था ….!!!!!!
.
.
.
तभी एक बजुर्ग उसके पास गया और चेहरे को चुम कर बोला
.
.
.
.
कितना सुन्दर है मेरा भारत देश…..!!!!!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *