मजेदार जोक्स: शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के

पप्पू – शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे लिखेचि. और सौ. का क्या मतलब होता है? 🤨
गप्पू – पता नहीं, 🤔तू ही बता दे।
पप्पू – इसका मतलब होता है कि शादी के बादजब पत्नी उसे ‘सौ’ सुनाएगी, तब पति ‘चि’ भी नहीं करेगा…!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
पप्पू : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…..
पहला कारण :डर से
दूसरा कारण : शौख़ से
और,बिना वजह के शौख हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
सन्ता – पापा जल्दी नीचे चलो,

मेरी क्लास टीचर आपसे मिलने आई है,

पापा – अरे तो उनको अंदर बुलाओ,

सन्ता – बुला लिया,

पापा – अरे तो उनको चाय के लिए पूछा या नहीं?

सन्ता – मैंने पूछा वो बोली- नहीं बनानी आती,

मुझे ही बना के पिलानी पड़ी😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: गोरा होने वाली क्रीम है क्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *