मजेदार जोक्स: पिंटू व्हिस्की का एक ग्लास

पिंटू व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और पत्नी से कहता है: लो पिओ इसे

पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती हैं.. छी‍…. छी,
कितनी कड़वी है

पिंटू: और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूँ..
ज़हर के घूंट पीता हूँ ज़हर के😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
माँ अपने बच्चे को 5 रानियों वाली कहानी सुना रही थी😊😉
.
इतने में बच्चे ने अपनी माँ से कहा मुझे भी पांच शादियाँ करनी है…☺
.
1 खाना बनायेगी😘
1 मुझे गाना सुनायेगी😍
1 घर का ध्यान रखेगी😃
1 मुझे नहलायेगी….😘
.
इतने में माँ बोली “और 1 तुझे सुलायेगी…”😄😄
.
बेटा बडी़ मासूमियत से बोला – “नहीं माँ मैं उनके पास
.
नहीं सोऊँगा, मैं तो आपके पास ही सोऊंगा..”😃😄😄
.
माँ की आँखों में आंसू आ गये – “जुग जुग जियो मेरा लाल…”😆
.
माँ – “लेकिन बेटा वो पांचो किसके साथ सोयेगी ?”
.
बेटा – “वो पापा के पास सो जाएंगी…”😘😜
.
इस बार पापा की आँखों में आँसू थे
“जुग जुग Jio मेरा लाल…”😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: टीटू यमुना नदी कहॉं बहती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *