लखनऊ ने जीता ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग का खिताब

लखनऊ (एजेंसी/वार्ता): मयूर शुक्ला (106 रन) के शतक के बाद कप्तान राजीव बाजपेयी (चार विकेट) की दमदार गेंदबाजी से मेजबान लखनऊ इलेवन ने ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग 2022-23 के अंतिम लीग मैच में प्रयागराज इलेवन को 126 रन से हरा दिया और ट्राफी लीग राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ जीत ली वहीं चंडीगढ़ ने उपविजेता ट्राफी अपने नाम कर ली।

गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खेले गए टूर्नामेंट में लखनऊ और चंडीगढ़ ने लीग राउंड में दो मैच खेले और दो-दो जीत के साथ 4-4 अंक हासिल किये। हालांकि लखनऊ बेहतर रन रेट के चलते पहले स्थान पर रही जबकि चंडीगढ़ को दूसरा स्थान मिला।

रविवार को खेले गए अंतिम लीग मैच में लखनऊ ने प्रयागराज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर ने तीन विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज मयूर शुक्ला ने 53 गेंदों पर 10 चौके व 5 छक्के से 106 रन बनाये। जवाब में प्रयागराज 14.2 ओवर में 80 रन ही बना सका।

विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ़ द सीरीज लखनऊ के मयूर शुक्ला (208 रन), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दिल्ली के नीरज (115 रन) और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लखनऊ के आशीष पाण्डेय (5 विकेट) चुने गए। समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने पुरस्कार वितरित किये।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: कुश्ती: गोरखपुर के प्रदीप एवं दिल्ली के कपिल के बीच बराबरी का मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *