लखनऊ के अमान खान 600 मीटर एथलेटिक्स में अव्वल

लखनऊ (एजेंसी/वार्ता): लखनऊ जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन सोमवार को अमान खान ने बालक 600 मीटर में पहला स्थान हासिल किया वहीं बालिका वर्ग में प्रीति पाल अव्वल रहीं।

लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम शुरू हुई प्रतियोगिता में बालक अंडर-16 वर्ग के 600 मीटर में अमान खान ने पहला, शिवम कश्यप ने दूसरा व मोहम्मद वसीन ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि बालिका अंडर-16 वर्ग के 600 मीटर में पहला स्थान प्रीति पाल को मिला जबकि पायल शर्मा दूसरे व रागिनी तीसरे स्थान पर रही।

बालक अंडर-16 शॉटपुट में में अखंड प्रताप पहले स्थान पर रहे। सूफियान हैदर को दूसरा स्थान व अनुज यादव को तीसरा स्थान मिला। बालक अंडर-16 लम्बी कूद ने उदित नारायण ने पहला स्थान हासिल करते हुए बाजी मारी जबकि यश सिंह दूसरे व शिवांशु तीसरे स्थान पर रही। बालिका अंडर-16 लम्बी कूद में दिव्यांशी शर्मा को पहला जबकि पायल शर्मा को दूसरा और अनन्या अग्रवाल को तीसरा स्थान मिला।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े; PAK vs NZ 1st Test: कराची टेस्ट का पहला दिन बाबर आजम के नाम, 161 रन पर नाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *